IPL 2018 : Ravichandran Ashwin with his Daughters, Watch this Cute video| वनइंडिया हिंदी

2018-05-04 1

Ravichandran Ashwin is one of the best Spinners that India have ever produced. Ashwin is very Aggressive on the field and off the field, sometimes with reporters also. But, He has another character infront of his two daughters- akhira and aadhya. Here watch one of the cutest video of Ashwin with his daughters.

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचन्द्रन अश्विन भले ही मैदान पर बड़े सीरियस और अग्रेसिव हों. बाकी खिलाड़ियों के लिए कप्तान हों. लेकिन, घर में उनकी एक न चलती है, खासकर बच्चों के सामने. अश्विन की वाइफ प्रीति नारायण ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में अश्विन अपनी दोनों बेटियों के साथ सोने का नाटक कर रहे हैं. और उनकी बेटी उठाने की कोशिश कर रही है. वीडियो में अश्विन की दोनों बेटी अकीरा और आध्या बेहद क्यूट लग रही है. आपको बता दें, अश्विन ने साल 2011 में अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायण से शादी की थी. चार साल बाद अकीरा का जन्म हुआ. जबकि अगले ही साल आध्या का जन्म हुआ.